उत्तराखंडः अनियंत्रित कार खाई में गिरी, त‌ीन घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और अब एक ताजा दुर्घटना ने एक बार फिर हलचल मचाई है। पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर द्वारीधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल पौड़ी पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) नशा माफिया हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही, लगी गैंगस्टर, लाखों की अवैध संपत्ति होगी सील

28 जनवरी को हुए इस हादसे में कार का स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण वह सड़क से नीचे गिर गई। कार में सवार डॉक्टर गौरव पांडे, उनकी पत्नी डॉक्टर पूर्णिमा और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कार एक पेड़ से टकराई, जिससे दुर्घटना और भी गंभीर नहीं हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुँचती, विधायक राजकुमार पोरी वहां पहुंचे और घायलों को अपने वाहन से अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ा साइबर ठग, करोड़ों की धोखाधड़ी में है संलिप्त

घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया, जहां डॉ. गौरव और उनके बच्चे को हल्की चोटें आईं, जबकि डॉ. पूर्णिमा के सिर और चेहरे पर चोटें आईं, जिनका सीटी स्कैन किया गया, जो नॉर्मल आया। सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बालिका की मौत

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बताया कि वह निजी काम से पौड़ी से देवप्रयाग जा रहे थे, जब उन्हें घटना का पता चला। घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने बिना समय गवाए उन्हें अस्पताल पहुँचाने का निर्णय लिया।