बड़ी खबर-चांदनी सफारी जॉन के विरोध में महापंचायत कल

ख़बर शेयर करें -

चांदनी सफारी जॉन के विरोध में महापंचायतो का दौर जारी

( तराई पश्चिमी वन विभाग रामनगर में है प्रस्तावित जोन)

रामनगर नैनीताल वन विभाग द्वारा प्रस्तावित चांदनी सफारी जॉन के विरोध में लगातार महापंचायत का ग्रामीण क्षेत्र में दौर जारी है इससे पूर्व ग्राम क्यारी व ग्राम छोई में महापंचायत कर ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए आंदोलन का समर्थन किया है आंदोलनकारी शासन प्रशासन व वन विभाग को ज्ञापन व घेराव कार्यक्रम करते हुए विरोध दर्ज करते रहे हैं।


कल दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 11:00 से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैबुआ खास के प्रांगण में प्रस्तावित जोन के विरोध में महापंचायत रखी गई है जिसका प्रचार प्रसार जोरों पर है अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस महापंचायत में उपस्थित होने हेतु आंदोलनकारी संपर्क कर रहे हैं व अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीण जनों की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के प्रयास में लगे हुए हैं ग्रामीणजन भी रामनगर क्षेत्र के वन क्षेत्र में खुल रहे सफारी जोन के दुष्परिणामों के कारण आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एनसीबी की छापेमारी कार्रवाई, फार्मा कंपनी का प्रोडक्शन रोका

क्षेत्र में अनेक मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं हो चुकी हैं हिंसक वन्य जीव अनेक व्यक्तियों व मवेशीयो को अपना निवाला बन चुके हैं दर्जनों व्यक्तियों को घायल कर चुके हैं एक माह के भीतर दो घटनाएं ग्राम सांवल्दे में, एक घटना ग्राम ढिकुली में, कुछ दिन पूर्व ग्राम क्यारी में भी घटित हो चुकी है आंदोलनकारी का कहना है कि यह सब वन में अत्यधिक सफारी मानव हस्तक्षेप कराकर वन्य जीव के व्यवहार में परिवर्तन के कारण वन्य जीव हिंसक होता जा रहा है वन विभाग आम जनता को रोजगार के नाम पर छलावा करते हुए स्थानीय जनता को वन्य जीव का निवाला बनाने में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र: भुवन कापड़ी का कंबल ओढ़कर सरकार पर ठंड का तंज

आज वनों से लगे ग्रामः सहित वन क्षेत्र के दूरदराज के गांव भी वन्य जीवों के हिंसा से प्रभावित हो रहे हैं वन्यजीवों के भय में जी रहे हैं लगातार वन्य जीव गांव क्षेत्र की गलियों घरों में तक पहुंच रहे हैं जिससे ग्रामीणजन लगातार भय में जी रहे हैं जिसकी वन विभाग को कोई भी चिंता नहीं है व वन्य जीव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है यह भी एक कारण है जिस कारण से वन्य जीव वनों से बाहर आ रहे हैं इस पर वन विभाग कोई ध्यान न देकर जनता के जनअहित की योजनाओं को प्रस्तावित करते हुए उसमें सरकारी बजट की बंदरबांट वाली योजनाओं को महत्व देने में लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी कार, चालक की मौत

महापंचायत पंचायत को सफल बनाने हेतु श्री पीयूष विष्ट रोहित बिष्ट गोविंद सिंह नवीन उपाध्याय नवीन सती आनंद सिंह नेगी नवीन चंद्र भट्ट भगवान सिंह रौतेला सहित दर्जनों कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क कर रहे हैं।