Corbetthalchal ramnagar- प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन व उप प्रभागीय वनाधिकारी वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल टीम
द्वारा आज गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे गस्त के दौरान बाजपुर रोड़ गजरौला से एक डंपर को बिना प्रपत्र/रॉयल्टी के आर,बी,एम, ले जाते हुए पकड़ा वाहन को वन
अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया दो अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली क्रेशर के अंदर भाग गए।


