टिकट बेचने के आरोपों को लेकर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को राजधानी देहरादून समेत कई सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा। हार के कारणों पर मंथन करने के लिए बुधवार, 5 फरवरी को प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस महानगर देहरादून की पहली बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और पार्षद प्रत्याशियों ने पार्टी के पदाधिकारियों पर टिकट बेचने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- तेज रफ्तार बाइक हुई हादसे का शिकार, एक की मौत

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि सभी को शालीनता से अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाने वाले कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि यदि उनके पास टिकट बेचने से जुड़ा कोई प्रमाण है, तो वे इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, अन्यथा बेवजह के आरोप न लगाए जाएं।

करन माहरा की इस बात से नाराज होकर मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और उनके समर्थक बैठक छोड़कर बाहर आ गए। इसके बाद भी पार्षदों की बैठक में हंगामा जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  दो नाबालिग लड़कियों की कराई जा रही थी शादी, पहुंच गई पुलिस

इस पर देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि यह बैठक केवल पार्षद प्रत्याशियों की थी। जब बैठक में गैर-पार्षद प्रत्याशियों को बाहर जाने के लिए कहा गया, तो वहां कुछ गरमागरमी हो गई।

जसविंदर गोगी ने टिकट बेचने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमेशा इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट एक व्यक्ति नहीं, बल्कि प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से ही दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  National games- उत्तराखंड को मिला स्वर्ण पदक

गौरतलब है कि निकाय चुनाव से पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कुछ पदाधिकारियों पर पार्षद के टिकट बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले में एक होटल में जमकर हंगामा हुआ था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। हालांकि, तब भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इन आरोपों को नकारा किया था। बुधवार को हुई बैठक में भी इसी तरह के आरोप उठे, जिसके कारण बैठक में हंगामा हुआ।