पत्नी की फेक आईडी से अश्लील चैट करने लगा पति, दर्ज हुआ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरिद्वार जिले  के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महतौली गांव की महिला ने बताया कि उसके पति ने विवाद के बाद उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम से एक फर्जी आईडी बनाई और लोगों से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि उसका पति फेक आईडी बना कर समाज में उसकी छवि को खराब कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-14 वर्ष बाद बड़ी राहत: दुग्ध विकास मंत्री ने 43 कर्मचारियों की पदोन्नति पर दी सहमति

महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यह घटना उनके शादी के बाद उत्पन्न विवादों के दौरान हुई, जो फिलहाल न्यायालय में चल रहे हैं। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने उसके नाम से फर्जी आईडी बना कर अश्लील चैट की और उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ी कार्रवाई: वन भूमि से 52 अवैध मकान ध्वस्त, video

लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT