नाबालिग के साथ दुराचार मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

बताते चलें कि दो सितंबर को नानकमत्ता निवासी इशहाक पुत्र रसूल शाह ने उसकी भांजी को बहला-फुसला कर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा में दोबारा कमान संभालेंगे महेंद्र भट्ट, संगठन में नया कीर्तिमान

इस बीच पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त आमिर खान पुत्र फईमुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी ग्राम डीउड़ी को एसएच तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले टीम में महिला उप निरीक्षक गोल्डी घुघुत्याल, कांस्टेबल गिरीश चंद्र शामिल थे।

Ad_RCHMCT