एसपी सिटी ने देर रात थानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीती रात एसपी सिटी  हरबंस सिंह ने हल्द्वानी शहर के सभी थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने अलग–अलग ड्यूटी प्वाइंट तथा गस्त पर तैनात अधिकारी/कर्मियों को चेक कर वार्ता की गई। साथ ही तिकोनिया तिराहे पर फ़ोर्स को ब्रीफ़ भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज इन जिलों मे बारिश, बर्फबारी, कोहरा व शीत दिवस की संभावना, यहाँ स्कूलों में दो दिन छुट्टी

इस दौरान एसपीसिटी ने निर्देशित किया कि सभी को नव वर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अवश्यकता है। साथ ही अराजक तथा हुडदंगियों पर पैनी नजर रखें। आवश्यक हो तो कठोर वैधानिक कार्यवाही भी करें।  सभी को अपने–अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त करने तथा लगातार मूवमेंट में रहने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष 2026 यातायात व्यवस्था, पढ़े

फोर्स को हिदायत दी गई की चोरी, गृह भेदन इत्यादि की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। सभी अधीनस्थों को सर्दी के चलते ऐतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए।

Ad_RCHMCT