रामनगर – कोविड के खिलाफ संघर्ष में कॉर्पोरेट से मदद मिलनी जारी है।ऊर्जा, एयरोस्पेस, बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, सेफ्टी सॉल्यूशन आदि क्षेत्रों में अग्रणी बहुराष्ट्रीय कॉर्पोरेट कंपनी हनीवेल इंडिया लिमिटेड के द्वारा कोरोना के बेहतर इलाज के लिए रामनगर कोविड प्रशासन को बीस ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स प्रदान किये गए हैं।
हनीवेल इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट कॉर्पोरेट रिलेशन्स राकेश स्वामी ने बताया कि उनकी कम्पनी ने सीएसआर के तहत उत्तराखंड के लिए सौ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स उपलब्ध कराए हैं जिनमें से बीस रामनगर को प्रदान किये गए हैं। उनकी कम्पनी कोविड के बेहतर इलाज के लिए प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में मदद मुहैया करा रही है।
नोडल अधिकारी कोविड-19 रामनगर डॉ प्रशांत कौशिक द्वारा बताया गया कि इन कंसेंट्रेटर्स के मिल जाने से अब कोविड मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल जाएगी जिससे अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नही आएगी।
बीस ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स उपलब्ध कराने के लिए कोविड टीम रामनगर के सभी सदस्यों ने हनीवेल इंडिया तथा राकेश स्वामी का आभार प्रकट किया।
इस दौरान नोडल मजिस्ट्रेट केसी उनियाल, डॉ प्रशांत कौशिक, मितेश्वर आनंद, मयंक मित्तल, कौशिक मिसरा, अनुपम शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत आदि मौजूद रहे।


