अच्छी खबर-चौखुटिया में डोंगरा रेंजीमैंट 14 बटालियन ने खोला 10 बेड का कोविड केयर सेंटर ,सेना के कार्य की हो रही चौतरफा सराहना।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया (,गणेश जोशी) – कांगो बिग्रेड की 14 डोगरा बटालियन ने विकासखंड में 10 बेड का कोविड सेंटर लोक निर्माण विभाग भवन में स्थापित किया गया। जिसका सोमवार को विधिवत उद्घाटन डोगरा रेंजीमैंट के ब्रिगेडियर बृजेश कुमार अवस्थी द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद कोविड केयर सैंटर को सीएचसी चौखुटिया को सौंपा गया तथा सेंटर में आवश्यकता अनुसार सुविधाएं डोगरा बटालियन द्वारा मुहैया कराने का जिम्मा लिया गया। कोविड सेंटर खुलने से पूरे क्षेत्र ही नहीं गढ़वाल के लोगों को भी कोरोना का उचित इलाज मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः महिला दरोगा से दुष्कर्म, सिपाही पर वीडियो बनाने का भी आरोप


सेंटर का शुभारंभ करते हुए ब्रिगेडियर बृजेश अवस्थी ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी तथा आश्वस्त किया कि मरीजों के अनुरूप स्वास्थ्य सामग्री लगातार उपलब्ध कराई जाएंगी कर्नल अमित सैनी ने कहा कि कोविड सेंटर सीएचसी को सौंपा गया है।

साथ ही डोगरा रेजीमेंट की देखरेख भी रहेगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमित रतन ने बताया कि सभी वार्डों में आक्सीजन सिलेंडरों सहित सभी सुविधाएं हैं। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा बताया वर्तमान में 3 कोविड विकासखंड में है सभी घरों में आइसोलेशन में है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी ने डोगरा रेजीमेंट अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा ही नहीं गढ़वाल क्षेत्र को भी इस कोविड सेंटर का फायदा होगा उन्होंने भविष्य में भी डोगरा रेजिमेंट से सहयोग की अपील की सेना के इस कदम से दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणों को कोविड का उचित इलाज मिलेगा क्षेत्रीय लोगों ने डोगरा रेजीमेंट के इस कदम की सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे


ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व जरूरी उद्घाटन मौके पर डोगरा रेजीमेंट के ब्रिगेडियर बृजेश कुमार अवस्थी, कर्नल अमित सैनी, मेजर अनुभव, शिवम शाह , क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी, एसडीएम आर के पांडे, प्रभारी चिकित्सक अधिकारी डॉ अमित रतन, अतुल सक्सेना, योगदत्त फुलारा, डॉक्टर दीपक बिष्ट, डॉक्टर जितेंद्र, डॉक्टर सौम्यता, डॉक्टर सरिता, डॉक्टर नीरू आदि रहे।