उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित के 239 मामले
देहरादून. -. उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4515 पहुंच गई है । आज 239 नए मामले सामने आए हैं। हरिद्वार में सबसे अधिक 150 पॉजिटिव मामले मिलने की पुष्टि हुई है। देहरादून में 58 और नैनीताल में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,वहीं पौड़ी गढ़वाल मे 4,ऊधमसिंह नगर मे13,उत्तरकाशी मे 5और अल्मोडा और चमोली मे एक एक पाँजिटिव आया है। प्रदेश में अब तक 52 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है ।