पिथोरागढ़ – वन विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने कपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए महंत से वन विभाग की टीम पूछताछ में जुटी हुई है गुलदार की खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया आंकी गई है।
प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़ विनय भार्गव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक मंहत के पास प्रतिबंधित वन्य जीव गुलदार की खाल है जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार को चंदन गिरी पुत्र सरस्वती गिरी उम्र लगभग(66) वर्ष ग्राम पंचायत मडखङायत तोक कफलाडी महादेव मंदिर के आसन में गुलदार की खाल के साथ महंत को गिरफ्तार किया। वन विभाग की टीम ने जब गुलदार की खाल की जांच की तो उसकी लंबाई 2 मीटर गुलदार के जबड़े में 4 केनेन दांत तथा ऊपरी जबड़े में 11 दांत निचले जबड़े में 12 दांत पाए गए वन विभाग की टीम ने जब महंत चंदन गिरी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह किसी भगत द्वारा यह खाल मुझे दी गई है। श्री भार्गव ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा यह कार्रवाई की गई टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष जाजरदेवल गोविंद रौतेला, एसओजी टीम के प्रभारी प्रकाश पांडे,वन दरोगा बृजेश विश्वकर्मा, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह अधिकारी,योगेश चंद्र पांडे, वनरक्षक मनोज ज्याला, गणेश सिंह चिराला, वनरक्षक एसआई जावेद हसन,कांस्टेबल संदीप चंद्र, सीपी बलवंत सिंह आदि शामिल थे।


