उत्तराखंड-यहाँ कार नदी मे गिरी एक की मौत एक घायल।।

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार – उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला राज्य के हरिद्वार जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हरिद्वार के कनखल में एक कार अनियंत्रित होकर छोटीनहर में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हुआ है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अज्ञात वाहन से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, दो छात्रों की मौत

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में यात्रियों की एक कार गंगनहर से निकलने वाली छोटी नहर में गिर गई, जिसमें कार चला रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश, निवासी पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं कार सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है। घायल रविंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।