कालाढूंगी – कोविड के इस संक्रमण काल में अब लोग अवसाद की ओर बढ़ रहे हैं। कारोबार मे गिरावट और आर्थिक तंगी लोगों को जिंदगी जीने से मजबूर कर रही है। ताजा हालातों में कालाढूंगी निवासी युवक द्वारा की गई आत्महत्या से परिजन सदमे में है तथा चंदन सिंह अधिकारी की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है।
बीते रोज गुरुवार को वीडियो कॉलिंग कर आत्महत्या की धमकी देने वाले चंदन का शव कालाढूंगी मार्ग पर ब्रह्म बूबु मंदिर के जंगल में आज पुलिस को मिला।बताया जा रहा है की उसने कल दोपहर ही परिजनों को वीडियो काल करके आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी थी।
इसके बाद उसकी स्कूटी ब्रहृम बूबु मंदिर के पास मिली तब से उसके परिजनों के मन में तरह तरह की आशंकाएं उठ रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। पुलिस भी परिजनों व अन्य ग्रामीणों के साथ देर रात तक जंगल में चंदन की तलाश करती रही, लेकिन चंदन नहीं मिला। आज सुबह दोबारा से जंगल में सर्च अभियान छेड़ा गया तो मंदिर से लगभग आधा किमी अंदर जंगल में चंदन का शव बरामद हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके सब को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया । मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।


