काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा कान्स०681 ना०पु० त्रिलोक पाण्डे, थाना कुण्डा, ऊधमसिंहनगर, को कुण्डा में नियुक्ति के दौरान दिनांक: 21.05.2021 को रात्रि गश्त ड्यूटी से अनुपस्थित रहने तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही वअनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित किया गया।