ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल रामनगर के रविंद्र सिंह मेहरा ने दसवीं कक्षा मे 97.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – सीबीएसई की दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमे ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल रामनगर ने पुनः एक बार अपना परचम लहराया।एक बार पुनः ग्रेट मिशन स्कुल का रिजल्ट शत प्रतिशत (100%) रहा । विद्यालय के छात्र रविंद्र सिंह मेहरा ने 97.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया इसके अलावा चेष्ठा बिष्ट 97%, जुवेरिया अंसारी 96.4%, यथार्थ पंत 96.2%, निशांत मिश्रा 96% व् अभिषेक रावत ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । कुल 15 बच्चो ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये । रवींद्र रावत ने गणित में 100 अंक व् चेष्ठा बिष्ट एवं जुवेरिया अंसारी ने हिंदी में 100 अंक प्राप्त किये । सभी बच्चो के माता पिता ने विद्यालय व शिक्षको का आभार व्यक्त किया I विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव ने सभी बच्चो व उनके अभिभावकों को विद्यालय की तरफ से बधाई प्रेषित करी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करी।

Ad_RCHMCT