रामनगर – वन विभाग तराई पश्चिमी के उत्तरी जसपुर फांटों रेंज के अंतर्गत फीका बीट में, एक हाथी को ग्रामीणों ने मरा हुआ देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग को दी गई सूचना पाकर वन विभाग की टीम अधिकारीयों सहित मौके पर पहुचीं।
वहीं प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हाथी के शरीर पर कोई निशान नहीं हैं और सभी अंग सुरक्षित हैं। वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया की हाथी के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है हिमांशु बागड़ी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मौत का पता न चलने के बाद हाथी के कुछ अंगों को सेम्पलिंग के लिए बरेली को भेजा जा रहा है ,उसके बाद ही हाथी की मौत की वजह पता चल पायेगी।