दिल्ली/देहरादून – राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की थी जो आज शनिवार को देहरादून पहुच गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिये गये हैं, जिसे मांग के आधार पर वितरित किया जाएगा। आपको बता दे कि बीते दिन अनिल बलूनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि बीते दिनों उनकी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोरोना के विषय पर चर्चा हुई थी।
ट्रक में लगभग 100 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुचने के बाद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उन्होंने शुभचिंतकों और साथियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों का सहयोग उत्तराखंड के लिए किया गया था। जो आज सुबह सिलेंडरों का ट्रक कच्छ, गुजरात से चलकर देहरादून जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है। राज्य सरकार द्वारा मांग के आधार पर इनका वितरण किया जायेगा।


