देहरादून राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है आज नए नए मामलों से 3 गुने से अधिक संक्रमित सही होकर अपने घर गए।वैश्विक महामारी कोविड-19 के आज उत्तराखंड में राहत भरी खबर है आज राज्य में 2071 नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 315590 हो गया है। जबकि आज 95 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। आज विभिन्न अस्पतालों से 7051 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 49579 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 82 ,बागेश्वर में 32,चमोली में 175 ,चंपावत में 42, देहरादून में 423, हरिद्वार में 264 ,नैनीताल में 223 ,पौड़ी गढ़वाल में 164, पिथौरागढ़ में 64, रुद्रप्रयाग में 114 ,टिहरी गढ़वाल में 48, उधम सिंह नगर में 355, उत्तरकाशी में 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे अब तक राज्य में आंकड़ा बढ़कर 315590 हो गया है जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 5927 हो चुकी है। राहत की बात यह है कि जिस तरह से राज्य में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो रहा है। देखिए आज का स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अपने अपने जिले का हाल






