देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य मे आज 171 नये मामले जबकि 221 संक्रमित सही होकर गये घर देखिये अपने जनपद का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना का ग्राफ कम होता जा रहा है आज नए मामलों की संख्या भी 200 से कम रही कम रही।हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 171 नये संक्रमित आये जबकि आज 221 संक्रमित सही होकर घर गये।जबकि आज 8 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में अपने जनपद का हाल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज