देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य मे आज नये मामलों से दूगने से अधिक हुए डिस्चार्ज देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सायं 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आ रही है। राज्य में आज नए मामलों से दोगुने से अधिक संक्रमित कोरोना को हराकर घर गए हैं। राहत भरी खबर यह की राज्य में आज किसी भी जिले में नए मामलों की संख्या 2 अंकों में नहीं आई है। राहत भरी खबर यह है कि आज भी राज्य में किसी संक्रमित की मौत इस संक्रमण से नहीं हुई है आज राज्य में 24 नए मामले सामने आए हैं जबकि 67 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं । राज्य में आज भी 3 जिलों मे राज्य में कोई संक्रमित नहीं पाया गया।राज्य में आज भी 533 संक्रमित अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं देखिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के हेल्थ बुलिटिन में अपने जनपद का हाल।

यह भी पढ़ें 👉  तीमारदारों को राहत: अब अस्पतालों में मिलेगी ठहरने और भोजन की सुविधा
Ad_RCHMCT