देहरादून
राशनकार्ड धारक को प्रतिमाह 2 किलो चीनी देने का शाशनदेश हुआ जारी
1.10 लाख कुंतल शेष धान भी ई-पोर्टल में चढ़ाया जाएगा
देहरादून – पिछले हफ्ते कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा पास किए गए थे, जिसमें खाद्य विभाग के भी 2 आवश्यक प्रस्ताव भी हुए थे मंजूर।
सत्र 2020-21 में सहकारिता विभाग द्वारा लक्ष्य से 1.10 लाख कुंतल अधिक धान की खरीद की गई थी, जिस कारण उस वक्त वह ई-पोर्टल पर अंकित नहीं हो पाया था, खाद्य मंत्री श्री बंशीधर भगत ने उक्त विषय को कैबिनेट में पास करवाकर तत्काल उन्हें ई-पोर्टल में चढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। जिसके पश्च्यात 1.10लाख कुंतल धान को भी सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदा जा सकेगा। वहीं श्री बंशीधर भगत ने जून, जुलाई और अगस्त माह के लिए प्रत्येक राशनकार्ड धारक को 25 रु प्रति किलो के हिसाब से 2 किलो चीनी देने का वादा किया था। जिसे कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी थी, उसके भी शासनादेश सोमवार को जारी हो चुके हैं। जिसपर समस्त प्रदेशवासियों ने प्रदेश सरकार की सराहना व्यक्त करते हुए खाद्य मंत्री श्री भगत का आभार व्यक्त किया।


