मौसम अलर्ट- उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक बरसेंगे मेघा, भारी बारिश का यलो अर्लट जारी
देहरादून – उत्तराखंड राज्य सरकार के मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 4 दिन येलो अलर्ट दिखाया गया है। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। जिसके तहत अगले 4 दिनों यानी 5, 6, 7 और 8 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके तहत देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बौछारें, बिजली गर्जने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि छह, सात और आठ को देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 अगस्त से 8 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके अनुसार 5 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ मे कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी है।
बारिश के समय में कृपया नदी नालों पहाड़ों में जाते समय सुरक्षा का ध्यान रखें।


