देहरादून – उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग ने दिया 4 दिन का मौसम अलर्ट। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अगस्त तक मौसम विभाग ने जनपद स्तरीय मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक 12-13 और 14 अगस्त को भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।जबकि आज 11 अगस्त को कुछ नहीं कहा गया है और ग्रीन अलर्ट है।
मौसमविभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जना के साथ बौछारें व कहीं-कहीं तीव्र बौछारें होने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके अलावा 12-13 और 14 अगस्त को राज्य में यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है, कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने वह तीव्र बौछारें होने की भी मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12-13 और 14 अगस्त को राज्य में यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है, कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है।