धमकाकर एटीएम से जबरन पैसे निकलवाने के दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल

शहर में बाइक सवार युवक को रोककर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके एटीएम कार्ड से जबरन 20 हजार रुपये निकलवाने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंग का सरगना समेत दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश है।

घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को सुशान्त पुत्र तपन कुमार निवासी वार्ड 19, आवास विकास ट्रांजिट कैम्प ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 28 नवबंबर को  रात 7.30 से 8 बजे के बीच जगतपुरा से अपनी बाइक से विवेकानन्द स्कूल आवास विकास होते हुये घर जा रहा था। इस बीच दो अनजान युवकों ने विवेकानन्द स्कूल आवास विकास के पास मेरी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। उसी समय उनके परिचित दो और लोग बाइक से वहां पहुंचे। इन लोगों ने मुझे गालियां देते हुये कहा कि उसने बाइक की किस्त जमा नहीं की है। इन लोगों ने मेरी बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की। इन लोगों ने वीडियो दिखाकर मुझे भी इसी तरह मारने की धमकी दी। इन्होंने मुझे अपनी जान बचाने के लिए 50,000/- रुपये न देने पर जान से मारने के लिए धमकाया। पैसा न होने की बात कहने पर चारों लोगों ने मेरी जेब से जबरन पर्स निकालकर  एटीएम कार्ड ले लिया। ये लोग मुझे जबरन अपनी बाइक में बैठाकर रिंग रोड़ आवास विकास के एसबीआई एटीएम पर ले गये और मुझसे जबरन 20,000/- रुपये निकलवाये। इन लोगों ने दो दिसंबर तक 30,000/- रुपये का इंतजाम न देने पर हत्या की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

पुलिस टीम ने दो आरोपी गिरफ्तार किए

29 नवंबर को सुशांत की तहरीर ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच उनि नीमा बोहरा चौकी प्रभारी आवास विकास को सौँपी। मामले में आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। बारीकी से छानबीन के बाद पुलिस टीम ने अंकित यादव पुत्र व्यास यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गौरीकला किच्छा और रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया। अंकित यादव की तलाशी में पहनी हुई जींस के दाहिनी जेब से 500-500 के 7 नोट (कुल ₹3500) ओर पहनी जैकेट की दाहिनी जेब से एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का जिस पर 5103 720 3117 92277 नंबर और SUSANTA PAL लिखा है, बरामद हुआ। रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी की तलाशी में ₹500-500 के 9 नोट कुल ₹4500 रुपए बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

आरोपियों ने जुर्म कुबूला

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने व उनके अन्य दो साथी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर नारायणपुर किच्छा और खजान सिंह निवासी बागवाला रुद्रपुर ने 28 नवंबर को सुशांत पाल से डराकर एटीएम से पैसे निलकवा लिए और लूटपाट की।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

सुखविंदर है मामले में सरगना

इन लोगों ने सुखविंदर को अपना सरगना बताते हुए कहा कि सुखविंदर ने यहां सुशांत से बाजी के 30 हजार रुपये लेने भेजा था। हम यहां सुशांत से मिलने आए इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एसएसपी ने पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट कर कराई गई है।

बरामद माल

1- एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का जिस पर 5103 720 3117 92277 नंबर और SUSANTA PAL लिखा है।

2-8000 रुपये

पुलिस को इन आरोपियों की तलाश

मामले में मुख्य सरगना बताए जा रहे सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर नारायणपुर, किच्छा और खजान सिंह निवासी बागवाला थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर

Ad_RCHMCT