नैनीताल – राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं पहाड़ियों से पत्थर गिरने के साथ स्थिति और ज्यादा खराब होती जा रही है। आज नैनीताल-कालाढुंगी मार्ग पर बजून में बुड्ढा पहाड़ के पास सैलानियों की कार पर ऊंचे पहाड़ से बोल्डर गिरने से एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि महिला घायल हो गई। जबकि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल महिला को 108 की मदद से हायर सेंटर भेजा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नैनीताल पुलिस ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर बोल्डर से पिचक चुके पर्यटक वाहन को कटर से काटकर अंदर फंसे लोगों को निकाला।
पुलिस के अनुसार हरियाणा के दम्पप्ति अपने वाहन से नैनीताल घूमने आ रहे थे। तभी बजून के समीप बुढ्ढा पहाड़ की पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर उनकी कार के ऊपर आ गिरा जिससे कार चालक हनुमान तलवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार गम्भीर रूप से घायल हो गई।
कालाढुंगी रोड पर बजून के निकट बूड़ा पहाड़ झरने के पास हरियाणा के सैलानियों की क्रेटा कार संख्या एचआर26सीडब्लू-0789 के गुजरने के दौरान अचानक पहाड़ से बड़ा बोल्डर लुड़क कर उस पर आ गिरा। दुर्घटना में कार चला रहे कार स्वामी 55 वर्षीय व्यवसायी हनुमंत तलवार पुत्र रवींद्र नाथ तलवार निवासी 21/503 हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुड़गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय मीना तलवार की गर्दन में गंभीर चोट आई।उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।


