नैनीताल-(ब्रेकिंग) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे गिरी इनोवा कार,कार मे सवार 08 घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किया रेस्क्यू, देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/नैनीताल – राज्य मे सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।ताजा मामला शनिवार को वाहन संख्या HR 65 A 0385 इनोवा वाहन थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग बेलुवाखान के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे गिर गयी। वाहन में मय चालक 08 लोग सवार थे जो दिल्ली से नैनीताल जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, चार की मौत

गाड़ी गिरने की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में थाना तल्लीताल पुलिस मय आपदा राहत उपकरणों सहित मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से सभी लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
जहां सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है तथा सभी यात्री सकुशल है।