ब्रेकिंग न्यूज-यहाँ बाइक सवार पर गिरा पेड़,हुआ घायल।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी – यहाँ एक हादसे में पेड़ की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया।पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात एवं भूस्खलन के चलते सड़क पर चलने वाले लोगों के सामने लगातार खतरा बना हुआ है। कहीं लोग भूस्खलन के चलते वाहन इसकी चपेट में आ रहे हैं तो कहीं कार नदी में समा रही है ताजा मामला यहां तब देखने को मिला जब एक बाइक सवार पेड़ की चपेट में आ गया और घण्टों युवक पेड़ व बाइक के बीच फंसा रहा।

यह भी पढ़ें 👉   रील बनाते समय नदी में गिरी महिला, देखती रह गई मासूम बच्ची 

यहाँ भी पढे़-देहरादून-(ब्रेकिंग न्यूज़) इतनी तारीख तक बड़ा कोरोना कर्फ्यू,पढिये क्या हैं नियम,SOP हुई जारी।।

यह घटना तब घटी जब पुरोला मोरी रोड पर जरमोला के पास पेड़ की चपेट में आने से अरविंद पुत्र जसपाल निवासी टौंस वन प्रभाग पुरोला जख्मी हो गया, बाइक सवार युवक के ऊपर चीड़ का पेड़ आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया गनीमत यह रही कि सिर पर हेल्मेट होने की बजह से उसकी जान बच गयी तथा पैर में फैक्चर हो जाने से घायल अवस्था में पेड़ के नीचे फंसे होने के कारण घायल हो गया।घायल को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस के जैक से पेड़ को उठाकर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि पेड़ गिरने से रोड़ अभी बन्द है बाकी जेसीबी से पेड़ हटवाने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam alert-उत्तराखण्ड राज्य में अतिवृष्टि, झोंकेदार हवाएं के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारीयों को दिये निर्देश

यहाँ भी पढे़-ब्रेकिंग-20 हजार का वांटेड गिरफ्तार, माओवाद के आरोप में है वांछित।।

उसी बीच मोरी से मुल्जिम को उत्तरकाशी ले जा रहे दरोगा भावना बिरला, कांस्टेबल रघुवीर सिंह और संदीप रौथाण ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर व बस का जैक लगाकर युवक को निकाला और निजी वाहन में अस्पताल पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

यहाँ भी पढे़-हल्द्वानी-यहाँ उभरती बाक्सिंग खिलाड़ी ने उठाया आत्मघाटी कदम,परिवार में मचा कोहराम।।