रामनगर के नये बाईपास पुल के नीचे मंदिर के पास एक कारीगर की पत्थर से कुचलकर की गई हत्या.पुलिस मौके पर पहुंची।।
रामनगर – बाईपास पुल के निचे बने मन्दिर के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार की दोपहर हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे के समीप नये पुल के नीचे स्थित जाहरवीर महाराज के मंदिर परिसर में एक युवक का लहूलुहान शव पड़े होने की सूचना वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और कोतवाल अबुल कलाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेने के साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास किए तो मृतक की शिनाख्त उसके बड़े भाई पप्पू कश्यप पुत्र सीता राम कश्यप निवासी मोहल्ला बंबाघेर हाल निवासी गुुलरघट्टी ने अपने छोटे भाई चंद्रसेन कश्यप उर्फ चांद बाबा 38 वर्ष के रूप में की। मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि मृतक पिछले आठ वर्ष से अपने घर नहीं आता था और इसी मंदिर में रहता था मृतक अविवाहित है घटना के बाद जहां एक और इलाके में हड़कंप मचा है तो वहीं परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है तथा परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा फिलहाल उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के साथ ही घटना में मौजूद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।वहीं मौके पर पहुंचे एस पी सिटी जगदीश चन्द्र ने भी पहुंच कर जानकारी ली।


