ब्रेकिंग-यहाँ गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – विकास खण्ड के एक गाँव मे खाना बनाने के दौरान एक ग्रामीण की झोपड़ी में आग लग गई।आग लगने से पीड़ित व्यक्ति को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।फायर स्टेशन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि ग्राम भगतपुर तड़ीयाल निवासी खेतिहर मजदूर पप्पू पुत्र मोहम्मद सत्तार की झोपड़ी मे खाना बनाने के दौरान आग लग गई। बताया जा रहा है घर में रखे कपड़े और खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया।उन्होंने बताया कि नुकसान की कीमत 35- 40 हजार के आसपास आंकी जा रही है।फायर बिग्रेड और पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। वहीं ग्रामीण के झोपड़ी जल जाने से सब कुछ खाक हो गया बताया जा रहा है कि झोपड़ी मालिक मजदूरी करता है।