ब्रेकिंग-शिक्षक मण्डल ने आपदाग्रस्त बच्चों में बांटे 400 से अधिक कम्बल……..।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – कोसी की बाढ़ से आपदाग्रस्त हुए बच्चों के हितार्थ महाअभियान चला रहे रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा बच्चों को 400 से अधिक कम्बल वितरित किये गए।कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल के अनुसार कुनखेत,चुकुम,मोहान,सुंदरखाल,पुछड़ी के प्राथमिक से लेकर डिग्री तक अध्ययनरत 400 से अधिक बच्चों को कम्बल वितरित किये गए।उन्होंने कहा ये कम्बल डिप्टी कमिश्नर त्रिवेणी पंत की पहल पर देहरादून से कमल अरोडा द्वारा भेजे गए हैं।उन्होंने कहा शिक्षक मण्डल आपदाग्रस्त बच्चों की पढ़ाई को व्यवस्थित करने के लिए कृत संकल्प है।अगले सप्ताह रामगढ़ के 200 से अधिक आपदाग्रस्त बच्चों के हितार्थ भी शिक्षक मण्डल अभियान शुरू करने जा रहा है।यह सारी मदद जनसहयोग से ही संचालित की रही है।वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अशोक नेगी,बालकृष्ण चंद,धर्मानन्द,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष जुयाल,दिनेश रावत,देवेन्द्र छिमवाल, संतोष तिवारी,रमेश बिष्ट,ग्राम प्रधान हेमचन्द,ग्रामप्रधान जसी राम मौजूद रहे।