नई दिल्ली – कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर केन्द्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री से मंत्रणा के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। अब 10वीं के छात्रों को 10वीं के एकजाम नहीं देने होंगे। अब उनके इवैल्युएशन के तरीके पर विचार किया जाएगा।
वहीं 12 वीं की परीक्षाओं को फिलहाल जून तक टाल दिया गया है। छात्रों को परीक्षा से पहले तैयारी के लिए 15 दिन का समय दिया जायेगा।कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है ये बड़ा फैसला।