बड़ी खबर-फेसबुक मैसेन्जर,व्हाटसअप के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रूपयों की मांग करने वाले अन्तर्राज्जीय साईबर ब्लैकमेलर को राजस्थान से पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

चंपावत – पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने एक 52 साल के बुड्ढे को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी खूसट व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो कॉलिंग कर लोगों को ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने पकड़े गए इस खूसट को आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया और कोर्ट मे पेश करने की कार्यवाही की।

आपको बता दें की चंपावत कोतवाली में 21 मार्च को पुलिस ने मामला दर्ज किया तहरीर के अनुसार मिन्टू राणा पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह राणा, निवासी- लामाखेड़ा, सितारगंज, उधम सिंह नगर, हाल निवासी चंपावत को व्हाट्सएप कॉल आई जहां महिला द्वारा अश्लील हरकत की जा रही थी तथा उस वीडियो में कोई आवाज नही आ रही थी उसको लगभग डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बन्द कर दिया गया । उसके कुछ समय बाद ब्लैकमेलर द्वारा उक्त वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिग कर विडियों व स्क्रीन शॉट भेजा गया था जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक द्वारा ही उक्त महिला के साथ अश्लील बाते की जा रही होगी । इस बीच दिनांक 22 मार्च को उक्त ब्लैकमेलर द्वारा द्वारा व्हटसअप मैसेज कर उक्त आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब में पोस्ट करने के सम्बन्ध में धमकी/ब्लैकमेल करते हुए 10300/रू0 की धनराशि मांग की। पीड़ित मिंटू राणा द्वारा डर के मारे उक्त धनराशि को ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये एकाउण्ट न0 में भेज दिये गये लेकिन उक्त ब्लैकमेलर द्वारा फिर भी लगातार रूपये भेजने हेतु ब्लैकमेल किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मां-बेटी की रहस्यमयी मौत,  पुलिस जांच में जुटी


उक्त सूचना पर कोतवाली चम्पावत में मुकदमा F.I.R NO- 19/21 अंतर्गत धारा 384 आईपीसी, 67 आई0टी0 एक्ट के तहत पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत शान्ति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा साइबर/सर्विलांस सैल एवं गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के खुलासे के लिए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैक की डिलेट के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान की गयी तो उक्त ब्लैकमेलर उमरदीन पुत्र अश्रु, उम्र-52 वर्ष, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, तह0 नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान होना प्रकाश में आया ।
अभियुक्त उमरदीन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 सोनू सिंह चौकी प्रभारी बाजार चम्पावत के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने भरतपुर राजस्थान भेजी गयी। पुलिस टीम ने अभियुक्त उमरदीन को उसके गॉव पछलेडी, गुलपाडा से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय पेश किया।
पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत शान्ति कुमार गंगवार, हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल,उ0नि0 सोनू सिंह चौकी प्रभारी बाजार चम्पावत
कॉन्स्टेबल अब्दुल मलिक, मदन नाथ , पूरन आर्या कोतवाली चम्पावत, बिहारी लाल साईबर सैल, सद्दाम हुसैन साईबर सैल, भुवन पाण्डेय सर्विलांस सैल आदि थे।