कश्मीर के पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल, भारतीय सेना की आधिकारिक वर्दी पहन लेफ्टिनेंट बन गयी है। शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनकर सेना में पूर्ण रूप शामिल हो गयी है। आपको बता दे कि 18 फरवरी 2019 को एक सैन्य अभियान में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल ने कुछ दिनों बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था।
उस दौरान नीतिका, नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी, जिसे छोड़कर नितिका ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी, जिसे वो पिछले साल पास कर चुकी थी। और फिर उन्होंने स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्राउंड टेस्ट, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट पास में पास होने के बाद, मार्च 2020 में मेरिट लिस्ट जारी हुई थी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से नितिका को कॉल लेटर आ गया था।
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी नितिका के अधिकारी बनने पर शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने कहा पुलवामा हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले, शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढोंढ़ीयाल जी की पत्नी श्रीमति नीतिका जी का सेना में भर्ती होना न केवल उनके वीर पति को सच्ची श्रद्धांजलि है, अपितु उत्तराखण्ड के लिए भी गौरव का काम है।मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी है।


