देहरादून – उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य में बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि,आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए राज्य के सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट किया है।
सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने जारी 19 मई के अपने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर,पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है इसके अलावा विभाग ने 20 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी,चमोली,देहरादून,नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़, जनपद में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है जिसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्राधिकरण ने जारी अपने आदेश में कहां की प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा के साथ आवागमन में नियंत्रण बरता जाए तथा किसी भी आपदा प्रबंधन दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाए इसके अलावा प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।


