यहाँ बोर नदी में शराब पीकर हुडदंग करना लोगों को पड़ा महंगा पुलिस ने 20 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में तथा 10 व्यक्तियों का महामारी एक्ट में किया चालान।।

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी – पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं पर्यटक स्थलों में गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर के मुकुल पाण्डे ने NET JRF परीक्षा उत्तीर्ण कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन, में दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में गुरुवार को कालाढूंगी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा”के तहत बोर नदी में अन्य राज्यों से ( बाजपुर,मेरठ,गाजियाबाद, काशीपुर, जसपुर,अलीगढ़,दिलत ) से आकर नहाने तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 20 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अंतर्गत तथा 10 व्यक्तियों का महामारी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।

Ad_RCHMCT