रामनगर-(अच्छी खबर) संयुक्त चिकित्सालय मे शुरू हुआ सीटी स्कैन, विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – संयुक्त चिकित्सालय मैं सीटी स्कैन का विधिवत शुभारंभ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया इस अवसर पर रामनगर विधायक ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार जनता को बेहतर उपचार प्रदान करने के प्रति कृत सकल्पित है अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा होने का लाभ रामनगर क्षेत्र की जनता के साथ साथ इससे लगने वाली विधानसभाओं के नागरिकों को भी प्राप्त होगा।

अस्पताल में सरकारी निर्धारित दरों सी टी हेड स्कैन रु02285 और थोरेक्स सी टी स्कैन रु03424 में होगा । अस्पताल बहुत शीघ्र ही ब्लड बैंक के की भी शुरुआत कर दी जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने ब्लेड बैंक के लिए 40 के वी का आटो संचालित जेनरेटर की माँग की है जिसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वर्तमान में रामनगर अस्पताल को कोविट उपचार केंद्र के रूप में बनाने की आवश्यक सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने का कार्य विद्यमान है।अस्पताल के 96 बेडो पर ऑक्सीजन की पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। केवल ऑक्सीजन प्लांट आने का इंतजार है। अस्पताल में कोविट के मरीजों का इलाज होने लगेगा अस्पताल में आईसीयू व 6 वेंटिलेटर भी लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना को तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए जो मेडिकल आवश्यकताए है उन पर कार्य करने के लिए आवश्यक चर्चा उपरांत प्राथमितानुसार उन्हें पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियो को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

रामनगर विधायक ने आज प्रशासन को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस नही मिलने की शिकायतें प्राप्त हो रही है इसलिए सभी एम्बुलेंसों को एक्शन मोड़ में रखते हुए सेंट राइज कर नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाय।जिसकी देख रेख में जनता को आसानी से एम्बुलेंस मिल जाए।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा सुनाई, स्कूल प्रशासन पर भी शिकंजा

इस अवसर पर आज रामनगर विधायक मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा व प्रशासन उपजिलाधिकारी बिजय नाथ शुक्ला, सी एम एस डा0 मणिभूषण पंत, नोडल अधिकारी डा0 प्रशांत कौशिक, डा0 दीपक गोयल, डा0 प्रतिभा आदि उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT