रामनगर-एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- विकास खण्ड के ग्राम चोर पानी स्थित जोशी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तो वही सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए बताया कि योगेंद्र गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्र राधा कृष्ण गुप्ता निवासी सेक्टर 63 गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक रामनगर में स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में कैशियर के पद पर तैनात था। सीओ ने बताया कि शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया है तथा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है वहीं मृतक के फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाले सहयोगियों ने बताया कि मंगलवार को मृतक योगेंद्र ऑफिस आया था और दोपहर 12:00 बजे खाना खाने के लिए अपने कमरे पर गया था। काफी देर तक जब वह वापस ऑफिस नहीं आया तो उसको फोन किया गया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद ऑफिस के कुछ लोगों ने घर पहुंच कर उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला जिस पर शक होने पर कुछ लोगों ने छत से मकान में जाकर देखा तो योगेंद्र कमरे के ऊपर बनी खिड़की से लटका हुआ था।