रामनगर की बेटी 23,24 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति(KBC) मे अमिताभ के सामने हॉट सीट पर आयेंगी नजर।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विकास खण्ड के ग्राम धनख़ोला की बेटी ने किया नाम रोशन।कौन बनेगा करोड़पति(KBC) में अमिताभ बच्चन के साथ रामनगर की बेटी नेहा जोशी 23 अगस्त,24 अगस्त को नजर आएंगी।यह जानकारी उनके पति राहुल जोशी ने दी। नेहा वर्तमान में चंपावत में पशु चिकित्सक हैं।

यहाँ भी पढ़ें-यहाँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने भारी मात्रा मे चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम


पहाड़ के बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। खेल से लेकर फ़िल्म जगत और सेना में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है।


अब रामनगर के ग्राम धनखोला निवासी डा. नेहा बाठला जोशी जो चम्पावत में बतौर पशु चिकित्सक तैनात हैं। नेहा के पति राहुल जोशी चम्पावत में पशु प्रजनन केंद्र में कार्यरत हैं। अगस्त में नेहा का चयन केबीसी के लिए हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

यहाँ भी पढ़े-रक्तदान कर मनायी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

11 व 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी।

जिससे उत्तरखण्ड में उनके गृह नगर और चंपावत में खुशी का माहौल है। नेहा को सदी के महानायक के साथ बात करने का मौका मिला, और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बारे में अपनी जानकारी का पिटारा उनके सामने खोला। जिससे वह बेहद प्रभावित हुईं।
बताया कि एपिसोड का प्रसारण 23 अगस्त और 24 अगस्त को रात नौ बजे SONY TV मे होगा।

Ad_RCHMCT