रामनगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाना एवं नशे पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता- पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने रामनगर मैं पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाना एवं नशे पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगा। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कर्मचारी बैरिक ठीक करने के साथ ही लंबित विवेचनाओं को समय पर पूरा करने के साथ ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए साथ ही उन्होंने कहा कि नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाना एवं अतिक्रमण हटाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था पटरी पर आने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी उन्होंने इसके लिए सभी से सहयोग की अपील भी की साथ ही उन्होंने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र लगातार बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाना भी उनकी प्राथमिकता होगा उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान के माध्यम से जागरूक लोगों को किया जाएगा तथा इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।