रामनगर – कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक को किया गिरफ्तार एक मौके से हुआ फरार ।पहली घटना श्री गरीवेश्वर मन्दिर मे हुई चोरी और दूसरी में टेड़ा रोड मे हुई चोरी का पुलिस ने दो चोरों को चोरी का सामान सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने बंबाघेर निवासी चिराग आर्य पुत्र जगदीश और मुकुल राज को नई लाइन गरिवेश्वर मंदिर से चोरी मे 4 हजार 2 सौ 29 रूपये की नगदी व चाँदी के सिक्के बरामद होना और टेड़ा रोड निवासी एक किराए के मकान से दो सिलेंडर और एक चूल्हा चोरी के आरोप में नकदी, सिलेंडर, चूल्हे के साथ पकड़ा है। जिसमें एक मौके से फरार हो गया है।पुलिस टीम का नेतृत्व वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज नयाल, कांस्टेबल गगन भंडारी, हेमंत सिंह, संजय सिंह ,प्रदीप कोनिया ने किया ।


