रामनगर-कॉर्बेट के ढेला रेंज में बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विकास खण्ड की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में गस्तीय टीम को बाघ का शव मिला है।शव पूरी तरह से गल चुका है।शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना गश्त कर रही टीम ने अपने उच्चाधिकारियों को दी।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की गश्त कर रही टीम को कॉर्बेट पार्क के ढिकाला रेंज में बाघ का एक कंकाल सा ढांचा दिखा। जिसकी सूचना कॉर्बेट की गश्त टीम ने तुरंत ही अपने उच्च अधिकारियों को दी, वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क के उच्च अधिकारियों के साथ ही कॉर्बेट के वेटनरी डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि आज दोपहर कॉर्बेट पार्क की के ढेला रेंज में जंगल में गश्त कर रही टीम को एक बाघ का शव मिला।शव की सूचना मिलने पर हमारे कॉर्बेट के वेटरनरी डॉक्टर मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा यह पुष्टि की गई कि यह शव बाघ का है, वहीं उन्होंने कहा कि शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है क्योंकि बरसात की वजह से शव पूरा गल चुका है। केवल उसमें हड्डियां बची है, उन्होंने कहा कि इसका पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है।