चलित चिकित्सा सेवा
MOBILE HEALTH CLINIC 9568183000
रामनगर – नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन द्वारा चलित चिकित्सा सेवा वाहन का तोहफा देने से अब सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस वाहन का भी पूरा लाभ प्राप्त होगा विभिन्न चिकित्सा उपकरणों से लैस इस वाहन में चिकित्सकों द्वारा अब मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी तथा यह वहान रामनगर एवं कोटाबाग विकासखंड की जनता को अपनी सेवा प्रदान करेगा। मंगलवार को चिकित्सालय के निदेशक डॉक्टर दीपक गोयल व डॉक्टर प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका प्रयास है कि रामनगर के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए भटकना ना पड़े जिसको लेकर वर्तमान में चिकित्सालय में अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है उन्होंने बताया कि चलित चिकित्सा वाहन से रामनगर व कोटाबाग इलाके को जोड़ा गया है इस वाहन में एक चिकित्सक ,एक फार्मेसिस्ट, एक हेल्पर ,एक लैब टेक्नीशियन, एक एक्सरा टेक्नीशियन, चालक की तैनाती की गई है उन्होंने बताया कि इस वाहन में पैथोलॉजी से संबंधित जांच ,डिजिटल एक्सरे, बायोकेमिस्ट्री की सुविधा के साथ ही दवाई भी उपलब्ध रहेगी इस वाहन को अलग-अलग दिन इन दोनों क्षेत्रों के दुरुस्त इलाकों में भेजा जाएगा जहां गरीब जनता उपचार से वंचित है तथा ऐसे सभी लोगों को घर तक उपचार पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगा उन्होंने कहा कि इस वाहन के तहत जिन मरीजों को उपचार दिया जाएगा उन्हें दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी तथा जांच के दौरान जो गंभीर मरीज पाए जाएंगे उनका उपचार रामनगर सरकारी अस्पताल लाकर किया जाएगा उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस वाहन का लाभ लेने की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में 5 वेंटिलेटर मशीन भी पहुंच गई है जिनका संचालन भी शीघ्र किया जाएगा इसके साथ ही अस्पताल में शीघ्र ही मरीजों को सीटी स्कैन का लाभ भी दिया जाएगा इस दौरान डॉक्टर प्रतिभा कोहली मौजूद रही।