रामनगर -(चन्द्रशेखर जोशी) विकास खण्ड के ग्राम छोई मे एक बगीचे मे तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिम कार्बेट से सटे गांव में अक्सर बाघ, हाथी व अन्य जंगली जानवर आबादी में आ जाते है।आपको बता दें कि जिम कार्बेट से सटे ग्राम मोतीपुर छोई में एक तेंदुए का शव मिलने से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। शव गांव के समीप बगीचे में काम करने गए माली को दिखा। जिसकी जानकारी बगीचा माली ने बगीचा स्वामी को दी।उसके पश्चात बगीचा मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग के अनुसार शव तीन से चार दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि इसके मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।


