रामनगर-नाले के तेज बहाव में बही बाइक,बाइक सवार सुरक्षित,देखिए वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

मोहित अग्रवाल

रामनगर- पहाड़ों और क्षेत्र में हो रही बारिश से सभी नदी नाले इस समय उफान मे हैं।उफान मे होने के बाद भी लोग पानी मे मोटरसाइकिल,गाडिय़ां निकालने में अपनी जान खतरे मे डाल रहे हैं।पानी आने की वजह से लगा लम्बा जाम।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अग्निकांडः छह मवेशियों की मौत, सम्पत्ति नष्ट

ताजा मामला मंगलवार का है जहाँ रामनगर पाटकोट मार्ग पर टेड़ा गाँव के पास मन्दिर से पहले आने वाले रपटे मे बारिश के कारण तेज बहाव आने के कारण नाले मे बाइक रपटे से निचे नदी मे गिर गयी ।बाइक सवार दो युवकों ने बमुश्किल कूदकर जान बचाई। Uk 04Z 1416 नंबर की गाड़ी तेज बहाब मे बह गयी, जिसे मौके पर उपस्थित लोगों ने निकालने की कोशिश कर रहे हैं। देखिये वीडियो।

Ad_RCHMCT