रामनगर – पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर कर्मचारी,शिक्षकों ने आज विभन्न कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से किया सम्पर्क।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर कर्मचारी शिक्षकों ने आज विभन्न कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से सम्पर्क किया।आफिस के अंदर ना जाकर गेट मे ही मीटिंग की गई।गेट मीटिंग सभा को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी शिक्षक संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल ने नई पेंशन स्कीम मे कमियों के बारे मे बताया।उन्होंने कहा बाजपेयी सरकार के वर्ष 2004 के समय प्रारंभ की गई नई पेंशन स्कीम का भी कोई कर्मचारी लाभ नही ले पाया था।इस पेंशन का इतना दुष्परिणाम रहा की जिसका मासिक वेतन 50000 रुपये वाले कर्मचारियो को मात्र 3000 रुपये की पैंशन ही मिल रही है। सरकार ने जिस प्रकार कर्मचारियों की जी पी एफ का हजारों करोड़ रुपया शेयर मार्केट में लगा दिया है, इससे स्थिति और भी बदतर हो गयी है। सरकार भी जिस प्रकार निजीकरण की नीतियों को तेज करते हुए पचास वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों को जिस प्रकार रिटायरमेंट देने पर लगी है इससे स्थिति और भी भयानक हो जाएगी।पेंशन बहाली मंच के कोषाध्यक्ष जावेद ने सभी से एकजुट होने की अपील की।उन्होंने कहा हमारी एकजुटता ही सरकार को पुरानी पेंशन निधि लाने को मजबूर कर सकती है।
अध्यक्ष गिरीश मेंदोला ने कहा नई पेंशन योजना में जी पी एफ से पैसा निकालने की योजना नही है।अगर किसी कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो कर्मचारी के परिवार को कोई लाभ नही मिलेगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष मनोज कश्मीरा ने कहा कि नई पेंशन योजना में कार्मिक द्वारा जमा की गई धनराशि में भी भारी अनियमितता की खबरें मिल रही हैं। इस मौके पर गिरीश मन्दोलिया,नवेन्दु मठपाल,गौरव शर्मा, जावेद, हेम चंद्र पांडेय, मयंक सुयाल, मनोज कश्मीरा, अंकित कुमार, पंकज कुमार आदि कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपनल कार्मिकों के हित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
Ad_RCHMCT