रामनगर-पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10.285 किलो ग्राम गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत नशीले पदार्थों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम रामनगर उ0नि0 अनिल आर्या, उ0नि0 मनोज कुमार, कानि0 गगन भण्डारी, कानि0 अनिल कुमार, कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 उपेन्द्र राठी लखनपुर चुंगी पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कोटद्वार रोड आर्मी कैन्टीन के पास एक व्यक्ति SX4 सुजुकी रंग सफेद कार में गांजा लेकर आया है जिसे वह बेचने जाने वाला है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर निवासी ग्राम ओड़ियासेन पो0 सुरईखेत थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा हाल- किरायेदार गाली न0 6 शान्ति कुन्ज इन्द्रा कालौनी रामनगर ( नैनीताल) उम्र 37 वर्ष को कार न0 uk06k 0402 को वह कर चेक किया गया तो वाहन में 10.285 किलो ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
बरामद माल:-अभि० के कब्जे से 10.285 ग्राम गांजा बरामद
पुलिस टीम:-
1-उ0नि0 अनिल आर्या
2- उ0नि0 मनोज कुमार
3-कानि0 गगन भण्डारी,
4- कानि0 अनिल कुमार,
5-कानि0 हेमन्त सिंह,
6- कानि0 उपेन्द्र राठी