रामनगर-(बनाया रिकॉर्ड)बाना परूली ने उत्तराखंड के लोकगीतों में बनाया इतिहास,मात्र १२ घंटों में मिला १ लाख २ हज़ार दर्शक ,18 हज़ार लाईक व 2800 कॉमेंट का प्यार।।

ख़बर शेयर करें -

बाना परूली उत्तराखंड की पहली द्विभाषीय एल्बम an acoustic engineer का पहला गाना है जिसने मात्र 12 घंटे में 1 लाख ३ हज़ार से ज़्यादा दर्शक और 20 हज़ार लाइक ,2800 कॉमेंट प्राप्त किए जो उत्तराखंड के लोकगीतों में एतिहासिक सफलता रही ।।

फटा बांस म्यूज़िक बंगलोर से आए इंजीनीयर पारस जोशी जी का चैनल है जिनके पहले भी ४ गाने आ चुके हैं उनके चैनल में 11 हज़ार से ज़्यादा सब्सक्राएबर हो चुके हैं ।।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और हरित हाइड्रोजन पर बड़े फैसले

चैनल के सभी गानो को पारस जोशी द्वारा ही प्रडूस किया गया है ।।

चैनल को The Den,Garjiya Color Lab Ramnagar,Mahaseer fishing camp,Rawat Sweets Ramnagar, Jungle Treasure Dhikuli,जसकरन गिल द्वारा द्वारा स्पान्सर्शिप भी दी गयी है ।।

चैनल ने अब तक लोकल के सभी कलाकरों को मौक़ा देने का लक्ष्य रखा है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नर्सिंग भर्ती विवाद! अभ्यर्थियों का गुस्सा, पोर्टल बंद करने की मांग

चैनल को अभी तक कोई भी आर्थिक लाभ नही हुआ है ।।

चैनल में मुख्य भूमिका पारस जोशी जी की है जिसमें उनके कॉलेज के साथी गुरूपाल भी मदद करते हैं ।।चैनल के गाने आरव बिष्ट द्वारा ड़ाएरेक्ट किये जाते हैं ।।अनूप रावत व गणेश कुमार चैनल के सिनेमटोग्राफ़र हैं और प्रडक्शन का कार्य गरजिया कलर लैब द्वारा देखा जाता है ।।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई

पारस जोशी शुरू से ही संगीत प्रेमी रहे हैं पेशे से वह बैंगलोर मैं इनजीनियर हैं गाने लिखना कम्पोज़ करने का शौक़ रखते हैं ।।चैनल के कुछ गाने गुरूपाल सिंह के द्वारा भी लिखे गए हैं ।।

आगे चैनल में इसी तरह विभिन्न भाषाओं के गीत और शॉर्ट मूवी पर फटा बांस म्यूज़िक काम कर रहा है

Ad_RCHMCT