रामनगर-(ब्रेकिंग न्यूज) अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने विषैले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला की समाप्त पुलिस जांच मे जुटी।।

ख़बर शेयर करें -

अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त।
रामनगर – ग्राम मदनपुर बोरा छोई निवासी एक युवक ने विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि सोमवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि ग्राम छोई के समीप स्थित हनुमान धाम के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें शव को कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। वहीं प्रभारी निरीक्षक

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

कोतवाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त विनोद उम्र 21 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम मदनपुरबोरा छोई के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ने बताया मृतक के पास से एक विषैले पदार्थ की सीसी वहां पड़ी मिली है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में मृतक के बड़े भाई विजय सिंह ने बताया कि उसके भाई का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात भी उसका भाई खाना खाकर घर से चला गया था उसका आरोप है कि उसके भाई की फोन पर युवती के साथ बातचीत हुई थी इसी बीच किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच संभवत कोई बात हुई हो जिसको लेकर उसके भाई ने आत्महत्या की है मृतक के भाई ने पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Ad_RCHMCT