रामनगर – दिनांक 22.09.21 तथा 23.09.21 की रात्रि को एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग सैल जनपद नैनीताल तथा कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा रामनगर मोहान बार्डर पर स्थित एक रिसोर्ट में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक रामनगर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए उक्त रिसोर्ट कार्बेट मैंगो ब्लूम स्पा रिसोर्ट में छापेमारी कर अनैतिक कार्य करते हुए 01 युवक तथा 05 युवतियों को गिरफ्तार किया गया जब कि 1 युवक मौके से फरार हो गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर में FIR NO 553/2021 U/S 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया है । सभी अभियुक्त/अभियुक्ताओं को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 लता विष्ट –एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल
2- उ0नि0 श्री भगवान महर – कोतवाली रामनगर
3- का0 CP 218 किशन सिह-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल ,
4- म0का0 525 नीतू चन्दोला- एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल
5- म0का0 969 कुसुम बिष्ट- एन्टी हयूमैन ट्रैफिंकिंग सैल ,
6- का0 674 रिजवान अली-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल
7- कानि0 01 सीपी ललित आगरी – कोतवाली रामनगर
8- कानि0 528 सीपी सतीश पन्त – कोतवाली रामनगर
9- कानि0 537 सीपी संजय दोसाद – कोतवाली रामनगर