रामनगर – शनिवार को ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी सहित 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के इस्तीफे के बाद ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने कल सोमवार से विकास खण्ड कार्यालय में तालाबंदी का निर्णय लिया है।शनिवार को इस्तीफा देने वाले मैम्बरों ने विकास खण्ड के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी व तानाशाही जनप्रतिनिधियों एवं जनता से दुर्व्यहार पर इस्तीफा दे दिया था। जिसको देखते हुए आज रामनगर ब्लाक प्रमुख रेखा रावत ने बताया कि अधिकारियों की मनमानी के चलते क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसको देखते हुए ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कल दिनांक 31, अगस्त प्रातः 10:00 बजे विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी का निर्णय लिया है।साथ ही ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने बताया कि इस पूरे प्रकरण को पंचायती राज्य मंत्री अरविंद पांडेय एवम मुख्य विकास अधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। और साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी ,साथ ही सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विकासकार्यो में अड़ंगा लगाने व प्रदेश सरकार को बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रहा है जो किसी भी हाल मे बर्दाश्त नही किया जाएगा ,ब्लाक प्रमुख रेखा रावत ने बताया की उक्त प्रकरण का निराकरण नही होने तक अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का निर्णय लिया है।


